Crime

बलिया -एसबीआई के बैंक खाते से फिर गायब हुआ पैसा

- थाना व बैंक का चक्कर लगा रहे खाताधाराक

बलिया: जनपद बलिया के बिल्थरारोड नगर के भारतीय स्टेट बैंक से जुड़े खाताधारकों के बचत बैंक खाता से हर दिन आनलाइन फ्राडकर रुपए निकले जा रहे है। बीते 22 जनवरी को भी नगर के वार्ड सं. 3 निवासी श्रीमननारायण के एसबीआई बैंक खाते से 10 हजार रुपये उड़ा दिया गया। जबकि उक्त खाताधारक ने कुछ दिन पूर्व ही बैंक प्रबंधक से मिलकर अपना बैंक खाता को होल्ड करवाया था। क्योंकि 20 दिसंबर को भी उसके उसी बैंक खाते से 10 हजार रुपए की गलत तरीके से एईपीएस के जरीए निकासी की गई थी। कुछ ऐसी ही शिकायत कई खाताधारकों ने बैंक प्रबंधक से की।

बुधवार को बैंक खाताधारकों की शिकायत पर उभांव इंस्पेक्टर योगेंद्र बहादुर सिंह व सीयर चैकी इंचार्ज आरके सिंह ने भी उक्त बैंक के प्रबंधक नंदलाल से मुलाकात की और लोगों के बैंक खाते से निकल रहे पैसे की तकनीकी जानकारी ली। इस दौरान एसबीआई प्रबंधक नंदलाल ने खाते से निकल रहे पैसे को लेकर कोई सकारात्मक जबाब नहीं दिया। बल्कि मामले के संदर्भ में उच्चाधिकारियों को अवगत कराने और मेल किए जाने की जानकारी देकर अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर ली। पुलिस को बताया कि बैंक खाताधारकों की शिकायत संबंधित सूचना उच्चाधिकारियों को ईमेल से दे दी गई है। जल्द ही आवश्यक कार्रवाई होगी।

जबकि उक्त बैंक के खाताधारक व नगर के वार्ड सं. 6 सैनिक गली निवासी पवन कुमार के भी बैंक खाते से 24 जनवरी को दो हजार रुपए एईपीएस के जरीए गलत तरीके से निकासी की गई। जबकि अमित कुमार वार्ड सं. 7 निवासी के एसबीआई बैंक खाते से 18 दिसंबर को 45 सौ एवं यूनियन बैंक के खाते से 47 सौ रुपया निकाल लिया गया। वहीं नगर के वार्ड सं. 12 बाघवाली गली निवासी रविकिशोर नारायाण जायसवाल के एसबीआई बैंक खाते से भी 17 दिसंबर को 95 सौ रुपया एईपीएस के जरीए पैसा गायब हो गया। जिसका सभी खाताधारकों को एसएमस मिलने से सूचना मिली तो सभी अवाक है और अपने बैंक खाते से पैसा गायब होने को लेकर लगातार बैंक व थाने का चक्कर लगा रहे है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: