Site icon CMGTIMES

बलिया:छात्रों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई,एक छात्र की मौत

फाईल फोटो गुगल

बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के फेफना थाना क्षेत्र में शनिवार को छात्रों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। घटना में एक छात्र की मौत हो गई तो वहीं 14 छात्र घायल हो गए।जिलाधिकारी बलिया प्रवीण कुमार लक्षकार ने शनिवार को बताया कि शनिवार की सुबह जिले के फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी ग्रामसभा के समीप हाईवे पर एक पिकअप अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। पिकअप में 15 छात्र सवार होकर विद्यालय जा रहे थे, जिसमें से 01 छात्र की मौत हो गई तो 04 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से 02 को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। वहीं दो का इलाज जिला अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है।‌ शेष सभी खतरे से बाहर हैं। (वार्ता)

Exit mobile version