UP Live

हल के फार से हमला कर बहु ने ससुर को उतारा मौत के घाट,गिरफ्तार

म्योरपुर,सोनभद्र– स्थानीय थाना क्षेत्र के बलियरी गांव में कल सुबह हुई जघन्य हत्याकांड की आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।बतादें कि शनिवार को गांव की कलयुगी बहु ने अपने ही ससुर को हल के फार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया।घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक ने भी मौके का मुआयना कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।म्योरपुर थाना क्षेत्र के बलियरी गांव में बहु के हमले में परसिद्धन (65 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय झनकु गोंड़ की मौत हो गई।घटना की जानकारी के बाद परिजन मृतक को लेकर म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।जिला अस्पताल ले जाते समय प्रसिद्धन की रास्ते में ही मौत हो गई।परिजनों के मुताबिक 7 वर्षों पूर्व आकाशीय बिजली की चपेट में आकर प्रसिद्धन गंभीर रूप से घायल हो गया था।बताया कि तभी से वह दोनों हाथों के सहारे चलता था।परिजनों की मानें तो विकलांग की भांति चलने की वजह से वह काफी चिड़चिड़ा हो गया था और हमेशा चिल्लाकर बात करता था।घटना वाले दिन भोर में भी वह काफी चिल्ला रहा था कि उसकी बहू फुलबसिया देवी पत्नी रामचंद्र ने हल के फार (कसना) से उसके गले पर हमला कर दिया।इससे वह बुरी तरह घायल हो गया।घटना के बाद वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।घटना की जानकारी के बाद परिजन उसे लेकर म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।हत्या की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने भी मौके का मुआयना किया और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव उप निरीक्षक राजेश मौर्या समेत तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

बहू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

म्योरपुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के बलियरी गांव में ससुर को मौत को घाट उतारने वाली कलयुगी बहू के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश मौर्या ने बताया कि मृतक के दूसरे पुत्र रामनारायण की तहरीर पर फुलबसिया पत्नी रामचंद्र गौड़ के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

आरोपी महिला का पति अहरौरा में कर रहा था काम

म्योरपुर- स्थानीय थाना क्षेत्र के बलियरीगांव में हुई घटना के वक्त मृतक का बड़ा पुत्र और आरोपी महिला का पति रामचंद्र अहरौरा में मजदूरी का कार्य कर रहा था।घटना की जानकारी रामचंद्र को उसके बड़े पुत्र जगतलाल ने दी।इसके बाद वह सीधे दुद्धी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा।रामचंद्र के मुताबिक मृतक पिता तीन भाइयों में उसी के घर रहता और खाता था।उसने बताया कि उनका और मझले भाई रामनारायण का घर एक पास है जबकि छोटे भाई रामलखन का घर थोड़ी सी दूरी पर है।उसने बताया कि पिता को 7 से 8 वर्ष पूर्व आकाशीय बिजली ने अपनी चपेट में ले लिया था तभी से वह चल फिर नहीं पाते थे।पुलिस अधीक्षक ने मौके की जांच के दौरान रामचंद्र के छोटे पुत्र मोहरलाल व रामचंद्र की बहन फुलबस से भी बयान लिया।इस दौरान उन्होंने भी घटना की हकीकत बताई।

मृतक के छोटे पुत्र से पूछताछ करते एसपी
VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: