Varanasi

संविधान आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में चयनित बच्चो को किया गया पुरस्कृत

तीन विद्यालय के 43 बच्चे हुए पुरस्कृत.सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा बच्चों को संविधान की सामान्य जानकारी से अवगत कराने की पहल.

चौबेपुर, वाराणसी : संविधान के बारे बच्चों को सामान्य जानकारी से अवगत कराने के उद्देश्य से विभिन्न विद्यालयों के कक्षा आठवीं और नौवीं के छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है. इस क्रम में अब तक कुल 22 विद्यालयों के लगभग 4000 बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हो चुके हैं.

मंगलवार को चौबेपुर क्षेत्र के तीन विद्यालयों आश्रम कन्या इंटर कॉलेज, सोनबरसा पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौबेपुर एवं जिला पंचायत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौबेपुर के प्रतियोगिता में चयनित कुल 43 बच्चों को संस्था की तरफ से प्रशस्ति पत्र एवं पुस्तक उपहार देकर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि बच्चों को संविधान की प्रमुख विशेषताओं को जानना चाहिए जिससे वे बड़े होकर जनहित में आम जन को जागरूक कर सकें.

पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौबेपुर के प्रधानाध्यापक नागेन्द्र यादव ने कहा कि संविधान में निहित प्रमुख तत्वों को विद्यार्थी जीवन से ही अवगत कराने की दिशा में संस्था का यह प्रयास उल्लेखनीय है, खेल खेल में ही बच्चे संविधान के बाबत जो जानकारी हासिल कर लेंगे वह उनके लिए जीवन भर उपयोगी रहेगी.कार्यक्रम में दीन दयाल सिंह, मनोज यादव और अनीता देवी की विशेष भूमिका रही.

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: