StateUP Live

मुख्यमंत्री के दूत के रूप में आए अवनीश अवस्थी एवं नवनीत सहगल ने प्रधानमंत्री के दौरे की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

वाराणसी। प्रधानमंत्री के आगामी 30 नवंबर को देव दीपावली पर्व पर आगमन के दृष्टिगत योगी आदित्यनाथ के दूत के रूप में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने शुक्रवार को तूफानी दौरा किया। उन्होंने वाराणसी में किए जा रहे तैयारियों का स्थलीय जायजा लिया व् मौके पर मौजूद अधिकारियों को सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने अधिकारियों को अब तक किए गए व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के बाबत विस्तार से जानकारी दी। अधिकारियों ने श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर एवं वहां ललिता घाट से राजघाट तक मोटर बोट के द्वारा पूरे व्यवस्थाओ का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की घाट पर चप्पे-चप्पे पर नजर रहीं।

जब सीढ़ी पर छोटा सा दुकान लगाकर माला, फूल, बेच रही आशा के पास ठिठके अधिकारी

राजघाट स्थित गंगा घाट की सीढ़ी पर छोटा सा दुकान लगाकर माला, फूल व् दीपक बेच रही आशा के पास अपर मुख्य सचिव ( गृह) अवनीश कुमार अवस्थी एवं अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल अचानक पहुंचकर बुजुर्ग महिला विक्रेता आशा का हालचाल जाना तथा कोरोना के बाद अब उनके आय के साधन व जीविका को लेकर बात की तथा महिला का उत्साह बढ़ाया।

एसपीजी ने डाला डेरा, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों का अधिकारियों ने लिया जायजा,शहर में ख़ुफ़िया जाल बिछ गया

वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में आज एसपीजी ने डेरा डाल दिया।मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व लखनऊ के आला अधिकारी भी काशी आकर मोर्चा संभाल लिए है। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर दिल्ली लखनऊ के अधिकारियों का दल काशी आकर विभिन्न होटलो व गेस्ट हाउसों में डेरा डाल चुका है। एसपीजी ,आईबी के कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी बनारस पहुंच गए है,तो एसपीजी का दस्ता भी काशी पहुच चुका था। बाहरी फ़ोर्स का आगमन शुरू होने के साथ सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों की ड्यूटी भी लगायी जा रही है। राजघाट जाने वाले मार्गों के दोनों किनारे पर बैरिकेडिंग कर ख़ुफ़िया निगरानी भी शुरू हो गई गई है। 

प्रधानमंत्री मोदी की बुलेटप्रूफ गाड़ी राजघाट स्थित कार्यक्रम स्थल तक जाएगी। इसके लिए घाटों पर मजबूत रैम्प का निर्माण शुरू हो गया है। बताया जा रहा कि जहां गाड़ी रुकेगी, वहां से पीएम को 15 से 20 कदम ही चलना होगा। जीटी रोड से राजघाट को जाने वाले मार्ग पर केवल पीएम, सीएम, राज्यपाल सहित वीवीआईपी की ही गाड़ियों को जाने की अनुमति होगी। इधर कुछ बदलाव किये जाने की भी खबर आई। राजघाट पर होने वाला लाइट एंड साउंड शो अब राजा चेत सिंह घाट पर शिफ्ट कर दिया गया है।

चेतसिंह घाट की दीवार पर लाइट एंड साउंड शो का प्रदर्शन होगा,इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। आज भी पीएम के कार्यक्रम स्थलों पर आला अधिकारियों की गाड़ियां फर्राटा भरती रही। इसके पूर्व एसएसपी अमित पाठक, एसपी सिटी विकासचंद्र त्रिपाठी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। एसएसपी मिर्जामुराद कार्यक्रम स्थल पहुंचे और चारों ओर पैदल घूमकर भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ग्रामीण व अन्य पुलिस अधिकारी भी थे। उधर एसपी सिटी ने बोट से गंगा किनारे घाटों का निरीक्षण किया। इसके बाद वह सारनाथ के धम्मेख स्तूप भी गए। केंद्रीय ख़ुफ़िया एजेंसियों ने आज पूरे शहर में अपना जाल बिछा दिया तो सीमावर्ती इलाकों की काम्बिंग व तीसरी आँख से निगरानी भी शुरू हो गई। 

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: