StateUP Live

ग्राम प्रधान व सचिव के मिली भगत से नही हो पा रहा है सड़क का निर्माण ग्रामीणों में आक्रोश

महराजगंज। जनपद के विकास खंड सिसवा के हेवती मार्ग से करमही जाने वाली खड़ंजा गड्ढे में तब्दील हो जाने की वजह से आने जाने वाले राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता हैं। जिसके प्रति ग्राम प्रधान व सचिव मौन है। इसके साथ मार्ग में हुए गड्ढो में जलजमाव होने से ग्रामीणों में रोष है। बताते चले कि गांवों में बना खड़ंजा लगभग चार पांच बर्षो से गड्ढो में तब्दील हो चुका है तथा आने जाने वाले राहगीर इस समस्या से जूझ रहे है। इन गांव में सबसे ज्यादा समस्या आस पास के लोगो को बारिश होने पर गड्ढो में पानी इकट्ठा हो जाने के कारण राहगीरों के साथ वहां रहने वाले लोगों को होती है समस्या। हेवती मुख्य मार्ग से जाने वाली करमही सड़क में हल्की बारिश भी होने पर गड्ढो में पानी एकत्रित हो जाते है तथा डेंगू,मलेरिया,टाइफाइड जैसे कई बीमारिया होने का खतरा भी मंडरा रहा है। इसके बावजूद भी गांव के जिम्मेदार नहीं चेत रहे हैं। जबकि गांव के लोग इसी मार्ग से गुजरते हैं। गांव के ही निवासी नरेश कहार, दयानंद कहार,सत्ते कहार, जवाहिर कहार ने कई बार ग्राम प्रधान व सचिव से गुहार लगाई ताकि इस कठिनाई भरे रास्ते से निजात मिल सके। लेकिन ग्राम प्रधान और सचिव ने इस बात से अनसुना कर रहे है।

 

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: