Technology

हम अपनी 5जी तकनीक दूसरे देशों को भी दे सकते हैं: सीतारमण

नई दिल्ली/वांशिगटन । केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत ने 5जी को लॉन्च किया है। यह तकनीक पूरी तरह से स्वदेशी है। इसके कुछ हिस्से जरूर दक्षिण कोरिया से आए हैं। इस तकनीक को हम उन तमाम देशों के साथ साथ साझा कर सकते हैं, जो इसे लेना चाहेंगे।सीतारमण ने जॉन्स हॉपकिन्स स्कूल ऑफ एडवांस्ड इंटरनेशनल स्टडीज (एसएआईएस) में गुरुवार को छात्रों से चर्चा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि हमारा 5जी आयातित नहीं है। यह भारतीय उत्पाद है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे देश के चुनिंदा शहरों में लॉन्च किया है। 2024 तक भारत के सभी शहरों में 5जी तकनीक होगी। ऐसे में हमें भारत की उपलब्धियों पर गर्व हो सकता है।

उल्लेखनीय है कि निर्मला सीतारमण अमेरिका के छह दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने मिस्र, भूटान, नीदरलैंड, सऊदी अरब और दक्षिण कोरिया के मंत्रियों से मुलाकात की है। इस बीच कई महत्वपूर्ण आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित विषयों पर वाशिंगटन में वैश्विक वित्त मंत्रियों और शीर्ष अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठक की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष (आईएमएफ), विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों और जी-20 वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर की बैठकों में भाग लेने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं।(हि.स)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: