Site icon CMGTIMES

पांच राज्यों में होने है विधानसभा चुनाव, फरवरी अंत तक हो सकता है तारीखों का ऐलान

नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल समेत सभी पांच राज्यों में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। सूत्रों की माने तो चुनाव आयोग फरवरी के तीसरे हफ्ते में तारीखों का ऐलान कर सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आयोग 16 या 17 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी देगी कि किस राज्य में कब चुनाव है। इससे पहले चुनाव आयोग की टीम पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर गई थी। इस दौरे पर चुनाव आयोग के सदस्यों ने राज्य की मौजूदा चुनावी स्थिति की जानकारी हासिल की थी।

चुनाव आयोग की टीम 11 या 12 फरवरी को तमिलनाडु का दौरा करेगी। वहीं 13 और 14 फरवरी केरल और तमिलनाडु पहुंचकर चुनावी तैयारियों का जायजा लेगी। सूत्रों ने बताया कि 15 फरवरी को चुनाव आयोगी की टीम वापस दिल्ली पहुंच जाएगी। सूत्रों की माने तो चुनाव आयोग की कोशिश है कि सीबीएसई परीक्षा से पहले चुनाव खत्म करवा लिए जाएं। सीबीएसई परीक्षा मई के दूसरे हफ्ते से शुरू हो रहा है। चुनाव संपन्न करवाने के लिए चुनाव आयोग को 27 से लेकर 42 दिनों तक समय चाहिए होता है। ऐसे में परीक्षा को देखते हुए चुनाव आयोग फरवरी के तीसरे हफ्ते में तारीखों का एलान कर सकता है।

Exit mobile version