NationalState

जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में और हरियाणा में एक चरण में विधानसभा चुनाव

जम्मू कश्मीर में संभावित विस चुनाव की घोषणा से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद पहले विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 18 और 25 सितम्बर तथा एक अक्टूबर को होंगे जबकि हरियाणा में विधानसभा चुनाव एक चरण में एक अक्टूबर को होंगे और दोनों जगह मतगणना चार अक्टूबर को होगी।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार तथा डा सुखबीर सिंह संधू ने शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में जम्मू कश्मीर के बहुप्रतिक्षीत चुनावों की तारीखों की घोषणा की।

श्री कुमार ने बताया कि 90 सदस्यीय जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 24 सीटों के लिए अधिसूचना अमरनाथ जी यात्रा समाप्त होने के अगले दिन 20 अगस्त को जारी की जायेगी और नामांकन पत्र 27 अगस्त तक दायर किये जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 28 अगस्त को और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अगस्त होगी।

उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए चुनाव 25 सितम्बर को होगा जिसके लिए अधिसूचना 29 अगस्त को जारी की जायेगी। इस चरण में पांच सितम्बर तक नामांकन भरे जा सकेंगे, नामांकन पत्रों की जांच 6 सितम्बर को की जायेगी तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 9 सितम्बर होगी।तीसरे और अंतिम चरण में 40 सीटों पर मतदान एक अक्टूबर को होगा। इसके लिए अधिसूचना 5 सितम्बर को जारी की जायेगी और नामांकन 12 सितम्बर तक किये जा सकेंगे।

नामांकन पत्रों की जांच 13 सितम्बर को की जायेगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 17 सितम्बर होगी।हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में एक अक्टूबर को मतदान होगा। इसके लिए अधिसूचना पांच सितम्बर को जारी की जायेगी और नामांकन 12 सितम्बर तक किये जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 13 सितम्बर को की जायेगी और 16 सितम्बर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

श्री कुमार ने कहा कि दोनों राज्यों में मतगणना एक साथ चार अक्टूबर को होगी तथा छह अक्टूबर तक चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा में चुनाव को शराब, नशीली दवाओं और अन्य प्रलोभनों से मुक्त रखने के लिए राज्य तथा केन्द्र की प्रवर्तन एजेन्सियों को पूरी तरह चौकस रहने के लिए कहा गया है।

जम्मू कश्मीर में संभावित विस चुनाव की घोषणा से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

सरकार ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की संभावित घोषणा से पहले शुक्रवार को यहां पुलिस और प्रशासन के 100 से अधिक अधिकारियों का तबादला कर दिया।इससे पहले गुरुवार को गृह मंत्रालय ने वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी नलिन प्रभात को जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है। श्री नलिन प्रभात वर्तमान में पुलिस महानिदेशक आर आर स्वैन के आगामी 30 सितम्बर को सेवानिवृत्त होने पर पुलिस प्रमुख का पदभार संभालेंगे।सरकार ने आज नीतीश कुमार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) का प्रमुख नियुक्त किया है।

सरकारी आदेश के अनुसार गुरिंदरपाल सिंह को बारामूला और नागपुरे आमोद अशोक को उधमपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों में मुमताज अहमद को पुंछ , मोहम्मद असलम को डोडा और अनायत अली चौधरी शोपियां स्थानांतरित किया गया है। मकसूद-उल जमान को विवेक गुप्ता की जगह उपमहानिरीक्षक (उत्तरी कश्मीर रेंज, बारामूला) के उपमहानिरीक्षक का प्रभार दिया गया है।

इसी प्रकार प्रशासनिक अधिकारियों में बांदीपुरा के उपायुक्त शकील उल रहमान राथर को कश्मीर में फूलों की खेती, पार्क और गार्डन का निदेशक नियुक्त किया गया है। उनके स्थान पर जेएंडके एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक मंजूर अहमद कादरी को बांदीपुरा का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। राजेश कुमार शवन को किश्तवाड़ तथा राजेश शर्मा को सांबा का उपायुक्त नियुक्त किया गया है।

जम्मू-कश्मीर में अधिकारियों के तबादलों पर नेशनल कांफ्रेंस ने की तीखी प्रतिक्रिया

नेशनल कांफ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की संभावित घोषणा से पहले शुक्रवार को बड़े पैमाने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के तबादले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और इन आदेशों को तत्काल निलंबित करने की मांग की।पार्टी महासचिव अली मोहम्मद सागर ने अपने बयान में कहा, “कल शाम से लेकर आज सुबह तक पुलिस और प्रशासन में बड़े पैमाने पर फेरबदल का आदेश क्यों दिया गया, जो चुनाव आयोग की घोषणा को रोकने के लिए प्रतीत होता है? ऐसा लगता है कि यह भाजपा की ओर से नियुक्त उपराज्यपाल द्वारा अपनी पार्टी और उसके सहयोगियों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है।”(वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button