Sports

एशियन कप क्वालीफायर्स : भारत-अफगानिस्तान के बीच मुकाबला हुआ ड्रॉ, अगले राउंड में पहुंची दोनों टीम

भारत और अफगानिस्तान के बीच बीते मंगलवार को खेला गया एशियन कप 2023 और फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स 2022 का ग्रुप-ई का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मैच में भारत ने एक भी गोल नहीं किया लेकिन इसके बावजूद वह अगले राउंड में जाने में सफल रहा। भारत के खाते में जो गोल जुड़ा वह दरअसल अफगानिस्तान के गोलकीपर ओवैस अजीजी ने किया। इस गोल की मदद से भारत ने इस मैच में बढ़त ली और उसे कायम रखने की कोशिश जारी रखी, लेकिन अफगानिस्तान की तरफ से हुसैन जमानी ने 82वें मिनट में गोल कर स्कोर बराबर कर दिया।

निर्धारित समय तक दोनों टीमें बढ़त हासिल नहीं कर सकीं, जिसके बाद यह मुकाबला 1-1- की बराबरी पर समाप्त हुआ। भारत इस ड्रॉ के बाद क्वालीफायर्स के तीसरे और अंतिम राउंड में पहुंच गया है। अफगानिस्तान ने भी अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

https://twitter.com/IndianFootball/status/1404840661145194498

तीसरे स्थान पर रहा भारत
भारत ग्रुप- ई में आठ मैचों में सात अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। उन्होंने केवल एक मैच जीता, तीन हारे और चार मैच ड्रॉ रहे। भारत ने इस दौरान छह गोल किए और सात गोल खाए। वहीं अफगानिस्तान आठ मैचों में छह अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहा, जिसमें से उसने एक जीता और चार हारे, जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे।

https://twitter.com/IndianFootball/status/1404846072153841664

इस पूल में अपराजित अकेली टीम कतर ने आठ मैचों में सात जीत और एक ड्रॉ के साथ 22 अंकों के साथ समूह में शीर्ष स्थान हासिल किया। ओमान सात मैचों में से पांच जीत में से 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। उसे अभी एक और मैच खेलना है।

बताना चाहेंगे कि भारत को इससे पहले कतर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था जबकि पिछले मुकाबले में उसने बांग्लादेश को 2-0 से पराजित किया था और अब उसने अफगानिस्तान के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: