Breaking News

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात होंगे आरोग्य मित्र : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लोगों को देंगे स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक-एक आरोग्य मित्र तैनात किए जाएंगे। यह स्वास्थ्य मित्र शासन की तरफ से चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि सबके जीवन में चुनौतियां आती हैं, इन चुनौतियों को अवसर में बदलने वाला ही सफल होता है। यह हमारी युवा ऊर्जा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। कौशल विकास मिशन का यही ध्येय है कि वह युवाओं में ऐसी सोच पैदा करे।

यहां लोकभवन में गुरुवार को व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास और श्रम एवं सेवा योजन विभाग की तरफ से आयोजित ‘कौशल सतरंग’ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के युवाओं के रोजगार और स्वरोजगार को समर्पित है। ‘कौशल सतरंग’ के सात घटकों को एक साथ मिलाकर आयोजित किया गया यह कार्यक्रम सराहनीय है।

ओडीओपी से मिला पांच लाख रोजगार

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) के जरिए हमारी सरकार ने प्रदेश की खुशहाली का रास्ता तलाशा। इसके जरिए एक वर्ष में 5 लाख युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश अब देश का सबसे बड़ा निर्यातक है। ओडीओपी ने देश और दुनिया में ऐसी धूम मचाई है कि इस बार के यूनियन बजट में सभी प्रदेशों के लिए इसके लिए अलग से बजट की व्यवस्था की गई। माटीकला बोर्ड के जरिए कुम्हारों को रोजगार मिलने के साथ ही उनके जीवन में व्यापक बदलावा आया है।

जीरो बजट खेती को दें बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने कहा कि निराश्रित गोवंश के लिए हमारी सरकार 900 रुपये प्रतिगोवंश हर माह किसान को दे रही है। गोवंश के संरक्षण-संवर्धन के जरिए जीरो बजट खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। गोबर और गौमूत्र से बने उत्पादों की ब्रांडिंग की जरूरत है, इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। सीएम युवा हब योजना के जरिए प्रदेश के प्रत्येक जनपद में युवाओं को रोजगार के साथ-साथ उद्यम से जोड़ा जाएगा। सीएम अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के तहत युवाओं को हर माह 2500 रुपये मिलेंगे।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2015-2016 में देश की प्रति व्यक्ति आय 120000 और यूपी की प्रति व्यक्ति आय 42000 रुपये प्रति वर्ष थी। देश के विकास की प्रतिस्पर्धा में उत्तर प्रदेश काफी पिछड़ गया। 65-70वर्षों में प्रदेश इतना क्यों पिछड़ा यह चिंता का विषय था। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं में भरपूर प्रतिभा है, जरूरत है उन्हें सही दिशा देने की। जिला और तहसील स्तर पर युवाओं के रोजगार और स्वरोजगार के कार्यक्रम होने चाहिए। ‘कौशल सतरंग’ युवाओं के जीवन के रंग में और निखार लाएगा, उन्हें नई दिशा मिलेगी रोजगार अपार अवसर मिलेंगे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ श्रम एवं सेवायोजन विभाग के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मुख्य सचिव आरके तिवारी समेत अन्य गणमान्य लोग एवं छात्रा-छात्राएं मौजूद थीं।

कौशल सतरंग के सातों घटकों का किया शुभारम्भ

कार्यक्रम में ‘कौशल सतरंग’ के सात घटकों का शुभारम्भ किया गया। पहला घटक सीएम युवा हब (मुख्यमंत्री युवा उद्यममिता विकास अभियान), दूसरा घटक सीएम एप्स (मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम), तीसरा घटक जिला कौशल विकास योजना (डीएसडीपी), चौथा घटक कौशल पखवाड़े का आयोजन, पांचवां घटक आईआईटी-कानपुर, छठा घटक आईआईएम-लखनऊ, सातवां घटक बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा पशुपालन विभाग के साथ एमओयू का आदान-प्रदान, रिकग्नीशन ऑफ प्रायर लर्निंग, (आरपीएल), प्लेसमेंट एजेन्सीज और रोजगार मेलों के आयोजन का शुभारम्भ किया गया।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: