Breaking News

उ प्र विधान परिषद की दो सीटों के उपचुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित, मतदान 11 अगस्त को

नयी दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दो रिक्त सीटों के उपचुनाव के लिए सोमवार को कार्यक्रम घोषित कर दिया जिसके तहत अधिसूचना 25 जुलाई को जारी की जायेगी और मतदान 11 अगस्त को कराया जायेगा।आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार इन चुनावों के लिए नामांकन पत्र एक अगस्त तक दाखिल किये जा रखेंगे। नामांकन पत्रों की जांच दो अगस्त को की जायेगी और नाम चार अगस्त तक वापस लिए जा सकेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार 11 अगस्त को पूर्वाह्न नौ बजे से शाम चार बजे वोट डाले जा सकेंगे। उसी दिन शाम पांच बजे मतगणना शुरू होगी। चुनाव प्रक्रिया 16 अगस्त तक पूरी कर ली जायेगी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य श्री अहमद हसन का निधन 20 फरवरी 2022 को हुआ था और उनका कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक था। दूसरे सदस्य श्री ठाकुर जयवीर सिंह ने 24 मार्च 2022 को इस्तीफा दिया था और उनका कार्यकाल पांच मई 2024 तक था।(वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: