Site icon CMGTIMES

गया में सेना का एयरक्राफ्ट विमान गिरा, दोनों पायलट सुरक्षित

गया में सेना का एयरक्राफ्ट विमान गिरा, दोनों पायलट सुरक्षित

गया : बिहार में गया जिले के बोधगया प्रखंड के बगदाहा गांव के बधार में आज सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट विमान अचानक गिर गया।सूत्रों ने बताया कि गया के पहाड़पुर गांव के समीप स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) से ट्रेनिंग के दौरान माइक्रो एयरक्राफ्ट विमान ने उड़ान भरी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद तकनीकी खराबी के कारण विमान बगदाहा गांव के गेहूं के खेत में गिर गया। विमान में एक महिला और एक पुरुष पायलट सवार थे।सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों ने दोनों पायलट को विमान से बाहर निकाला। इसके बाद पायलट के द्वारा इसकी सूचना ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी को दी गई।अकादमी के अधिकारी मौके पर पहुंचकर विमान को वापस लेकर चले गये। (वार्ता)

Exit mobile version