Site icon CMGTIMES

असलहा फैक्टरी का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

फतेहपुर । जिले में अवैध रूप से संचालित असलहा फैक्टरी का पुलिस ने शुक्रवार को भंडाफोड़ करते हुए असलहा कारीगर, सप्लायर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान भारी मात्रा में निर्मित एवं अर्धनिर्मित तमंचे और उपकरण भी बरामद किए गए।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी अरुण चतुर्वेदी, सर्विलांस टीम प्रभारी राजेश कुमार ने थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गौंती गांव में संचालित हो रही असलहा फैक्टरी पकड़ी। पुलिस ने असलहा कारीगर मोहम्मदपुर गौंती निवासी लालमन विश्वकर्मा, गढ़ी खागा निवासी सप्लायर ओमप्रकाश सिंह को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर खागा कोतवाल जय प्रकाश शाही ने असलहा खरीदने वाले नई बाजार निवासी रूपचंद उर्फ बाबा, मोतीलाल और आनंद कुमार को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से 15 तमंचे, एक सिंगल बैरल बंदूक, भट्ठी, अर्धनिर्मित तमंचे एवं अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं।

अभियुक्त लालमन अपने घर के कमरे में गड्ढा खोदकर उसके अंदर अवैध असलहा फैक्टरी का संचालन करता था ताकि आवाज बाहर न जा सके। दिखावे के लिए बाहर लोहे का कारखाना चलाता था। साथी ओम प्रकाश तमंचा बनाने के साथ-साथ सप्लायर की भूमिका निभाता था। यह लोग अन्य जिलों में भी असलहों की बिक्री करते थे। गिरफ्तार अभियुक्त पेशेवर शातिर किस्म के अपराधी हैं जो पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कई और लोग भी इस गैंग से जुड़े हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। साथ ही पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है।(हि.स.)

Exit mobile version