Site icon CMGTIMES

तीरंदाजी प्रतियोगिता की शुरूआत

वाराणसी :  सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में आज जिला तीरंदाजी संघ के द्वारा डालिम्स रोहनिया में तीरंदाजी प्रतियोगिता की शुरूआत हुई।  उद्घाटन प्रदीप मधोक बाबा मधोक द्वारा किया गया । सांसद खेलकूद प्रतियोगिता, काशी के अन्तर्गत तीरंदाजी प्रतियोगिता जिला तीरंदाजी संघ, जिला प्रशासन के संयुक्त रूप सम्पन्न हुई। बहुत अच्छी संख्या मे प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया एवं पुरूस्कार वितरण हम सब के लिए बहुत गौरवशाली बन गया जब अर्जुन पुरस्कार द्रोणाचार्य पुरूस्कार प्राप्त ओलंपिक एशियाड मे मेडल देश की झोली मे डालने वाले संजीव सिंह का आशीर्वाद धनुर्धरो को भी मिला और उन्होंन महत्वपूर्ण जानकरी भी दिया।

सफल आयोजन मे डालिम्स रोहनिया परिवार का भरपूर सहयोग समर्थन प्राप्त हुआ। आप सबके सहयोग समय समर्थन के बिना संभव नही था। हम सबका पहला प्रयास था। पूरा जिला तीरंदाजी संघ सबका हृदय से आभारी है भविष्य मे भी आप का सहयोग हमारा सम्बल रहेगा।

Exit mobile version