Site icon CMGTIMES

राज्यसभा चुनाव के लिए BJP के उम्मीदवारों की घोषणा, MP से ज्योतिरादित्य सिंधिया को बनाया उम्मीदवार

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवारों के लिए बुधवार को नामों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस छोड़कर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया को भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश से अपना राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है।

इसके अलावा, असम से भुवनेश्वर कालीता, बिहार से विवेक ठाकुर, गुजरात से अभय भारद्वाज, गुजरात से रमीला बेन बारा, झारखंड से दीपक प्रकाश, मणिपुर से लिएसेंबा महाराजा, मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र से उदयना राजे भोंसले और राजस्थान से राजेन्द्र गहलोत को बीजेपी ने राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है।

उधर, बीजेपी की तरफ से ज्योतिरादित्य को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही ज्योतिरादित्या सिंधिया ने पीएम मोदी और अमित शाह से मंगलवार को मुलाकात के बाद कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। बुधवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में औपचारिक तौर पर पार्टी ज्वाइन कराया गया।

ज्योतिरादित्य समेत मध्य प्रदेश के 22 विधायकों के इस्तीफे मध्य प्रदेश कांग्रेस में भूचाल आ गया है। कमलनाथ सरकार पर अस्तित्व पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि, कमलनाथ ने साफ किया है कि उनकी सरकार को किसी तरह का कोई खतरा नहीं है।

Exit mobile version