Site icon CMGTIMES

मुठभेड़ में 45 हजार का इनामी पशु तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

कुशीनगर । कुशीनगर पुलिस ने संगठित तरीके से पशु तस्करी करने वाले एक गिरोह के मुखिया को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। तस्कर के पैर में गोली लगी है। उस पर 45 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

तमकुहीराज थाना क्षेत्र में सोमवार की बीती रात को हुई मुठभेड़ में पकड़े गए तस्कर की पहचान हिसाबुदीन उर्फ टेनी के रूप में हुई। वह बाइक से अपराध करने के उद्देश्य से जा रहा था कि तभी सीओ जितेंद्र सिंह कालरा के नेतृत्व वाली पुलिस टीम से उसका सामना हो गया। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने टीम पर फायर कर भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हुआ, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।

तस्कर के पास से बाइक असलहा व कारतूस भी बरामद हुआ। उसके ऊपर गोरखपुर व कुशीनगर के थानों में पांच मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार का इनाम गोरखपुर पुलिस ने व 25 हजार का इनाम कुशीनगर पुलिस ने घोषित किया था। इस कार्रवाई में पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक स्वाट अमित शर्मा, प्रभारी निरीक्षक अश्वनी राय व राजेन्द्र सिंह शामिल रहे।(हि. स.)

Exit mobile version