Site icon CMGTIMES

पति की दूसरी शादी से नाराज पत्नी ने 4 सदस्यों को जिन्दा जलाया, दो की मौत

पटना/दरभंगा । बिहार में दरभंगा जिले के सुपौल बाजार स्थित शेखपुरा मोहल्ले में पति की दूसरी शादी से नाराज एक विवाहिता ने शनिवार की सुबह परिवार के चार लोगों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इसमें झुलसने से महिला और उसकी सास की मौत हो गयी, जबकि उसका पति और सौतन घायल हैं। इन दोनों को इलाज के लिए पहले स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (डीएमसीएच) रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच में इन दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।मृतकों में बीबी परवीन (35) व उसकी सास रुफैदा खातून (45) हैं।

पुलिस के मुताबिक शेखपुरा मोहल्ला निवासी प्लम्बर मिस्त्री खुर्शीद आलम ने 10 साल पहले गांव में ही बीबी परवीन से शादी की थी। संतान नहीं होने पर दो साल पहले खुर्शीद ने पड़ोस के गांव में रोशनी खातून से दूसरी शादी की। बीबी परवीन दूसरी शादी का शुरू से ही विरोध कर रही थी। उसने अपने पति खुर्शीद को कई बार चेतावनी दी थी कि इसका अंजाम बुरा होगा। इसे लेकर दोनों के बीच पूर्व में भी कई बार विवाद हुआ था।शनिवार की सुबह बीबी परवीन ने इस वारदात को अंजाम दे दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू की। थानाध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।(हि.स.)

Exit mobile version