Site icon CMGTIMES

मोबाइल खरीदने से इंकार करने पर गुस्साये बेटे ने कर दी पिता की नृशंस हत्या

news

प्रतिकात्मक फोटो

बहराइच : उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के थाना गिलौला के हड्डीला मनसुख गांव में आज एक ऐसा मामला सामने आया जहां पिता के बेटे को मोबाइल खरीदकर देने से मना करने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। मोबाइल न मिल पाने से झुंझलाये बेटे ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर अपने पिता की हत्या कर दी।

सूत्रों के अनुआर श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना अंतर्गत हड्डिला मनसुख गांव निवासी अलखराम (60) के बेटे शुभम ने रविवार शाम को अपना मोबाइल तोड़ दिया। सोमवार सुबह का पिता से नया मोबाइल खरीदने की जिद करने लगा। पिता अलखराम ने रुपए न होने की बाद कहते हुए मोबाइल खरीदने से इनकार कर दिया। इससे शुभम नाराज हो गया, उसने पिता पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बेटे के ऐसे अक्समात हमले में पिता गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया। परिवार के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। (वार्ता)

Exit mobile version