Crime

अराजकतत्वों ने मंदिर में की तोड़फोड़ ,फोर्स तैनात

मंदिर के अध्यक्ष राधेश्याम यादव ने चौबेपुर थाना पुलिस को दी तहरीर

चौबेपुर,वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के डुबकियां बाजार में सोमवार तड़के सुबह अराजकतत्वों ने पखड़िया बाबा मंदिर में स्थापित प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया। इस बात की जानकारी होने पर गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गयी है और अराजकतत्वों की शिनाख्त के लिए पुलिस छानबीन शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार नरपतपुर में प्राचीन खपड़िया बाबा मंदिर, जिसमें दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर स्थापित हैं। मामले की जानकारी सोमवार की सुबह तब हुई जबसफाई करने लिए वहां दुलारे यादव पहुंचा। देखा तो मंदिर में तोड़फोड़ की गयी है। प्रतिमा खंडित कर दी गयी।  मंदिर की स्थिति देख सन्न रह गये। उन्होंने मंदिर अध्यक्ष राधेश्याम यादव को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा किया।

सूचना मिलने पर पहुंचे चौबेपुर एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी, चौबेपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह, चोलापुर थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी, सारनाथ थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझना बुझा कर शांत किया।एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे व मूर्तियों का खर्च हम दे रहे हैं। उन्होंने सभी से  सहयोग की अपेक्षा कि ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। इस मामले में मंदिर के अध्यक्ष राधेश्याम यादव ने चौबेपुर थाने में तहरीर दी। घटना के विरोध में डुबकियाँ बाजार के समस्त व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: