Entertainment

भोजपुरी फिल्म ‘धर्म-अधर्म’ में दिखेगी आम्रपाली दुबे

लखनऊ । भोजपुरी फिल्म ‘धर्म-अधर्म‘ के लीड रोल में दिखेगी आम्रपाली दुबे। पटकथा लेखक व निर्देशक आर.के. शुक्ला ने उन्हें फिल्म के लिए अनुबंधित भी कर लिया है। फिल्म शिवराम फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जाएगी।

निर्देशक आर.के. शुक्ला ने बातचीत में बताया कि इस फिल्म की कहानी आम महिला के व्यक्तिगत जीवन की संघर्ष की कहानी है। यह फुल एक्शन फिल्म है। उन्होंने बताया कि फिल्म के टेक्नीशियन एवं कलाकारों का चयन किया जा रहा है। जल्द ही यह फिल्म शूटिंग फ्लोर पर आ जाएगी।

फिल्म के निर्माता शिवराम हैं, जबकि लाइन प्रोड्यूसर राकेश कुमार ऊर्फ भोला बाबा है। इस फिल्म के संगीतकार सावन कुमार है। यह जानकारी फिल्म के पीआरओ अरविंद मौर्या ने दी। बता दें कि आर.के. शुक्ला ने कई हिट भोजपुरी फिल्में दी हैं, जिसमें ‘बागी भईले सजना हमार’, ‘माटी हमरे गांव के’, ‘रखिहा देशवा के लाज’, ‘मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना’, ‘जनता दरबार’, ‘सपनों का सफर’ प्रमुख हैं।(हि.स.)

 

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button