Site icon CMGTIMES

‘सहारा रिफण्ड पोर्टल’ का मंगलवार को उद्घाटन करेंगे अमित शाह

‘सहारा रिफण्ड पोर्टल’ का मंगलवार को उद्घाटन करेंगे अमित शाह

नयी दिल्ली : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार को नयी दिल्ली में ‘केन्द्रीय पंजीयक- सहारा रिफण्ड पोर्टल’ का उद्घाटन करेंगे। सहकारिता मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि यह कदम सहारा समूह की सहकारी सहकारी समितियों के वैध जमाकर्ताओं की वैध जमा धनराशि के भुगतान के संबंध में उच्चतम नयायालय के निर्देश के अनुसार उठाया जा रहा है।

बयान में कहा गया है, “ सहारा समूह की सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं की वैध जमा धनराशि के भुगतान संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए सहकारिता मंत्रालय के आवेदन पर, उच्चतम न्यायालय ने 29 मार्च 2023 को एक आदेश दिया था। न्यायालय ने सहारा समूह की सहकारी समितियों के वास्तविक जमाकर्ताओं के वैध देयों के भुगतान के लिए ‘सहारा-सेबी रिफंड खाते’ से 5000 करोड़ रुपये सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार (सीआरसीएस) को हस्तांतरित किए जाने का आदेश दिया था।

”बयान के मुताबिक सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारा यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के प्रामाणिक जमाकर्ताओं द्वारा दावे प्रस्तुत करने के लिए एक ‘ऑनलाइन पोर्टल’ विकसित किया गया है।मंत्रालय का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और श्री शाह के नेतृत्व में देश में सहकारी आंदोलन को मजबूत करने और सहकारी समितियों के सदस्यों के हितों की रक्षा के लिए अनेक पहल की हैं।(वार्ता)

सहारा में फंसा पैसा कितने दिनों में कैसे वापस मिलेगा, देखें वीडियो

Exit mobile version