Site icon CMGTIMES

अमित शाह ने नीतीश को अवसरवादी और जदयू-राजद गठजोड़ को अपवित्र गठबंधन बताया

लौरिया (बिहार) : केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए उन्हें अवसरवादी तथा जनता दल यूनाइटेड(जदयू)-राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के गठजोड़ को अपवित्र गठबंधन बताया और कहा कि वह सत्ता के लिए जंगल राज के प्रणेता  लालू प्रसाद यादव की गोद और जिस कांग्रेस के खिलाफ उन्होंने पूरे जीवन लड़ाई लड़ी उसी के चरणों में चले गए हैं ।श्री शाह ने महर्षि वाल्मीकि और मोहनदास करमचंद गांधी को महात्मा बनाने वाली चंपारण की भूमि से 2024 के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान का एक तरफ से शंखनाद करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत ही जंगल राज की चर्चा से की ।

उन्होंने लोगों से पूछा,” उन्हें जंगलराज से मुक्ति चाहिए या नहीं । अगर चाहिए तो 2024 में फिर से श्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का निश्चय कीजिए और जंगलराज से मुक्ति के लिए 2024 में भाजपा को जीता कर इसकी शुरुआत कीजिए।”भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में यहां के लोगों ने सबसे ज्यादा सीटों पर जीत दिलाकर भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बनाया था । इस बड़ी जीत के बावजूद भाजपा ने अपने वादे के अनुरूप श्री नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया ताकि बिहार में डबल इंजन की सरकार अच्छे से चले लेकिन श्री कुमार ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें हर 3 साल में प्रधानमंत्री बनने का सपना आता है और इसके लिए वह भाजपा से अलग हो जाते हैं।

श्री शाह ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के समय से लेकर आज तक जिस कांग्रेस और जिस जंगल राज के खिलाफ लड़कर श्री कुमार ने भाजपा के साथ यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार बनाई, आज वही श्री कुमार सत्ता के लिए उस जंगलराज के प्रणेता लालू प्रसाद यादव की गोदी और कांग्रेस के सोनिया गांधी के चरणों में बैठ गए हैं । उन्होंने कहा,” नीतीश बाबू ने बहुत साल तक आया राम गया राम कर लिया अब आपके लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद कर दिए गए हैं।”केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह बिहार की जनता से अपील करने आये हैं कि जदयू और राजद का जो यह मेल हुआ है वह अपवित्र गठबंधन है। पानी और तेल जैसा यह गठबंधन है जो कभी इकट्ठा नहीं होते हैं । इस गठबंधन में जदयू पानी और राजद तेल है ।

उन्होंने कहा,”नीतीश बाबू प्रधानमंत्री बनने के लिए विकासवादी से अवसरवादी बन गए हैं। इसके लिए वह कांग्रेस और राजद के शरण में चले गए हैं ।श्री शाह ने कहा श्री नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षा ने बिहार का बंटाधार कर दिया है। इसके लिए वह नया विमान भी खरीद रहे हैं और राज्य का करोड़ों रुपया जाया कर रहे हैं, लेकिन यह उनको मालूम नहीं है कि प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है और 2024 में भी श्री नरेंद्र मोदी ही आने वाले हैं ।भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज पूरे बिहार की स्थिति अराजक बनी हुई है । अपराध फिर से चरम पर जा रहा है। कानून और व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। हत्या, अपहरण, डकैती, बलात्कार जैसी घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं। पत्रकारों की हत्या चालू हो गई है। बालू माफिया, शराब माफिया के ग्रुप फिर से जिंदा हो रहे हैं। हथियारों के जखीरे पकड़े जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पीएफआई जैसे संगठन बिहार के अंदर पैठ बना रहे थे लेकिन श्री नीतीश कुमार चुप थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएफआई पर बैन लगा कर पूरे देश को सुरक्षित किया है।श्री शाह ने कहा, “लालटेन से जो लौ उठी है, उसमें पूरा बिहार धधक रहा है। अब नीतीश बाबू में तो हिम्मत नहीं है कि वो लालटेन की लौ को बुझाएं। मैं बिहार की जनता को कहने आया हूं कि इस बार ऐसा सबक सिखाइए कि बिहार में दल-बदल करने वाले चुप हो जाएं।” उन्होंने कहा कि जंगलराज से मुक्ति पाने का एकमात्र रास्ता है मोदी जी के नेतृत्व में 2024 में फिर से दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनाना ।भाजपा नेता ने कहा कि शराबबंदी पर उनकी पार्टी को कोई आपत्ति नहीं है लेकिन नकली शराब की बिक्री भी नहीं होनी चाहिए। नकली शराब के कारण बहुत गरीब लोग मर रहे हैं लेकिन नीतीश सरकार इस पर आंख बंद कर बैठी हुई है।

उन्होंने कहा कि नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों की जनसांख्यिकी (डेमोग्राफी) बदलने की कोशिश हो रही है लेकिन श्री नीतीश कुमार में इस पर भी कुछ करने की हिम्मत नहीं है लेकिन वह विश्वास दिलाते हैं कि एक बार फिर लोगों ने श्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बना दिया तो वह जनसांख्यिकी बदलने का काम अंगद की पैर की तरह रोक देंगे। यह काम कोई और नहीं कर पाएगा ।श्री शाह ने केंद्रीय मदद वाली बिहार की विकास योजनाओं की चर्चा भी की और कहा कि यहां के लिए केंद्र सरकार ने मेगा टैक्सटाइल पार्क दिया है लेकिन राज्य सरकार इसके लिए जमीन ही उपलब्ध नहीं करा रही है। इसी तरह रक्सौल में हवाईअड्डे के लिए भी भूमि उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। केंद्र ने 15000 करोड रुपए की मदद बिहार को भेजी है लेकिन इसमें भी रोड़ा डाला जा रहा है।

भाजपा नेता ने कहा कि श्री नीतीश कुमार पर श्री लालू प्रसाद यादव का दबाव है। जब तक उनका सरकार में दखल रहेगा तब तक विकास का कार्य यहां नहीं होगा। उन्होंने कहा, “नीतीश जी लालू जी के साथ रहकर बिहार का कल्याण नहीं कर सकते इसलिए समय आ गया है कि अब बिहार में भाजपा की पूर्ण बहुमत सरकार बने और इसकी शुरुआत 2024 से करनी है।”श्री शाह ने जदयू और राजद के बीच कथित गुप्त डील की भी चर्चा की और कहा कि श्री नीतीश कुमार ने श्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र श्री तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार को बिहार की जनता के सामने स्पष्ट करना चाहिए कि वह तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाकर बिहार में पूरी तरह से जंगल राज लाना चाहते हैं।(वार्ता)

Exit mobile version