Breaking News

मऊ मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के अमित बने अध्यक्ष व श्रीराम महामंत्री

अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन अधिकारी द्वारा लॉटरी निकाल कर अमित त्रिपाठी का हुआ चयन अन्य सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित

मऊ : मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति मऊ (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश सरकार) का चुनाव रविवार को निर्वाचन अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी धनपाल सिंह के निर्देशन में जिला पंचायत सभागार में रविवार को संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशियों का नामांकन होने पर ड्रा के द्वारा पर्ची निकाला गया जिसमें अमित कुमार त्रिपाठी का नाम निकला व उनको अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। वहीं श्रीराम जायसवाल निर्विरोध महामंत्री चुने गए।

अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार प्रदीप सिंह, प्रवीण राय व अमित कुमार त्रिपाठी में से किसी भी द्वारा पर्चा वापस न लेने की स्थिति में चुनाव संपन्न किया गया। इस दौरान संरक्षक मंडल सदस्यों की पहल पर निर्वाचन अधिकारी धनपाल सिंह के समक्ष गुप्त मतदान के स्थान पर पर्ची निकालकर अध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव लाया गया। जिसको तीनों प्रत्याशियों सहित उपस्थित सभी लोगों ने सहर्ष समर्थन किया।तत्काल पूरी पारदर्शिता के साथ एक पारदर्शी डब्बे में तीनों लोगों की पर्ची एक डिब्बे में डालकर मिक्स की गई जिसे निर्वाचन अधिकारी धनपाल सिंह द्वारा निकाला गया जिसमें अमित कुमार त्रिपाठी अध्यक्ष चुने गए।

गौरतलब हो कि इसके पूर्व 16 सितंबर 2022 को नामांकन के अंतिम दिन तक उपाध्यक्ष पद पर हरिओम राय, जाहिद इमाम, महामंत्री पद के लिए श्रीराम जायसवाल, मंत्री पद चंद्र प्रकाश तिवारी,तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए आजाद नोमानी ने नामांकन किया था। जिनके समक्ष किसी और द्वारा पर्चा नहीं दाखिल किए जाने से उक्त सभी लोग निर्विरोध निर्वाचित किए गए थे। रविवार को जिला पंचायत सभागार में निर्वाचन अधिकारी धनपाल सिंह द्वारा सभी लोगों को प्रमाण पत्र देते हुए उन्हें निर्वाचित पदाधिकारी घोषित किया गया। इस अवसर पर संरक्षक मंडल सदस्य के रूप में सुधाकर पाण्डेय, वेद नारायण मिश्रा, मकसूद अख्तर व विजय गुप्ता को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं पूरी कमेटी व संरक्षक मंडल द्वारा पारदर्शिता व संवैधानिक तरीके से सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी धनपाल सिंह को सम्मान पत्र देकर आभार प्रकट किया गया।

पांच सदस्यीय संरक्षक मंडल सदस्य में से निजी कारणों से संरक्षक नागेंद्र राय द्वारा काम नहीं करने की घोषणा के बाद उनके स्थान पर नए संरक्षक मंडल सदस्य के रूप में प्रदीप सिंह का चयन किया गया। वहीं महामंत्री श्री राम जायसवाल के प्रस्ताव पर मीडिया प्रभारी के रूप में आनन्द कुमार को लाया गया। जिसका पूरी कमेटी व संरक्षक मंडल दल ने करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए चयन किया। इस अवसर पर मान्यता प्राप्त पत्रकार संजय राय, दुर्गा किंकर सिंह, संदीप श्रीवास्तव, संजय दूबे, अवधेश पांडेय, आनन्द मिश्रा सहित अपर शासकीय अधिवक्ता अजय कुमार सिंह व पत्रकार पुनीत श्रीवास्तव, सन्तोष जायसवाल, अप्पू सिंह, जितेंद्र वर्मा, नागेंद्र, आसिफ अली, अफजल शाक्य, राजू सिंह, लोकेश सिंह व मोहम्मद अशरफ इत्यादि उपस्थित रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: