Breaking News

नमो ऐप के प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 50 टाप विजेताओं में अम्बिकेश को मिला स्थान

देवरिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोबाइल एप्लिकेशन ‘नमो ऐप’ के माध्यम से देश विदेश के करोड़ो लोगो से जुड़े रहते है।केंद्र में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर 31 मई से 19 जून तक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसमें उमानगर देवरिया निवासी अम्बिकेश पाण्डेय को देश भर के 50 टाप विजेताओं में स्थान मिला है।प्रतियोगिता में प्रतिदिन 8 साल सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण अभियान के अंतर्गत सरकार से जुड़े सभी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर 59 सेकेंड में देना,लाभर्थियों का वीडियो भेजना,प्रधानमंत्री मोदी से सम्बंधित चित्र को पहचान कर 30 सेकेण्ड में उसके बारे में उत्तर देना के अलावा अन्य प्रश्नोत्तरी में भाग ले सेवा स्कोर अर्जित करना था।

प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल से टॉप 50 विजेताओं की लिस्ट 28 तारीख को जारी की गयी।जिसमे देवरिया जनपद के अम्बिकेश पाण्डेय का नाम शामिल है।टाप 50 विजेताओं को आकर्षक इनाम के साथ प्रधानमंत्री से संवाद करने का अवसर मिलेगा।अम्बिकेश पाण्डेय भाजपा देवरिया के मीडिया प्रभारी है और संगठन के काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते है।वे भाजपा संगठन और सरकार के कार्यो को प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुचाने का काम करते है। अम्बिकेश पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत ही नही विश्व के नेता है और उनसे संवाद का अवसर मिलना हर नागरिक के लिये सौभाग्य की बात है।इस प्रतियोगिता का सफर बहुत ही ज्ञानवर्धक और रोमांचक रहा।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: