नयी दिल्ली : सरकार ने वर्ष 2024-25 के आम बजट में रक्षा मंत्रालय के लिए अब तक का सर्वाधिक 6 लाख 21 हजार 940 करोड़ रुपये का आवंटन किया है जो कुल बजट का 12.9 प्रतिशत है।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को लोकसभा में पेश बजट का स्वागत करते हुए कहा कि इस बार रक्षा मंत्रालय के लिए सर्वाधिक 6,21,940.85 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है जो इस वर्ष के शुरू में आये अंतरिम बजट में किये गये रक्षा क्षेत्र के प्रावधान के करीब करीब बराबर ही है।वर्ष 2023-24 में रक्षा मंत्रालय का आवंटन 5,93,537.64 करोड़ रूपये था।इस वर्ष के रक्षा बजट में पूूंजीगत व्यय के लिए 172000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।
श्री सिंह ने कहा कि इससे सशस्त्र बलों की क्षमता बढाने में मदद मिलेगी। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढाने के लिए घरेलू पूंजीगत खरीद के लिए 105518.43 रुपये आवंटित किये गये हैं।रक्षा मंत्री ने कहा कि सीमा सड़क संगठन के लिए 6500 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया है जो पिछले बजट की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है और इससे सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा विकसित करने के कार्य में तेजी आयेगी।
उन्होंने कहा कि स्टार्टअप और नवाचार तथा छोटी इकाइयों को प्रौद्योगिकी समाधान तथा उन्नयन के लिए आईडेक्स योजना के तहत 518 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।बजट में रक्षा पेंशन मद में 141.205 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।श्री सिंह ने कहा कि यह आम बजट देश को उत्कृष्ट , समृद्ध और आत्मनिर्भर ‘विकसित भारत’ बनाने की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि समावेशी और तेज़ गति वाले विकास की दृष्टि से यह बजट भारत के आर्थिक परिवर्तन को गति देगा।
गृह मंत्रालय को आम बजट में 219643 करोड रुपये का आवंटन
केन्द्रीय गृह मंत्रालय के लिए वर्ष 2024-25 के बजट में 219643.31 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को लोकसभा में पेश आम बजट में केन्द्रीय गृह मंत्रालय के लिए कुल 219643.31 करोड़ का आवंटन किया गया जिसमें सबसे अधिक राशि 143275.90 करोड़ रुपये पुलिस बलों के लिए आवंटित किये गये हैं।बजट राशि में मंत्रालय के लिए 6458.24 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए 1168 करोड़ रुपये और केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के लिए 42277.74 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।दिल्ली पुलिस के लिए 1180 करोड़ , केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के लिए 31543 करोड़, सीमा सुरक्षा बल के लिए 25 472 करोड़ , भारत तिब्बत सीमा पुलिस के लिए 8634 करोड और केन्द्रीय औद्येगिक सुरक्षा बल के लिए 14331 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।(वार्ता)
आने वाले वर्षाें में भी भारतीय अर्थव्यवस्था चमकता सितारा बना रहेगा: सीतारमण
विष्णुपद मंदिर, महाबोधि मंदिर को विश्वस्तरीय तीर्थ और पर्यटन स्थल बनाया जाएगा: सीतारमण
केंद्रीय बजट: पिछले वित्त वर्ष की तुलना में शिक्षा क्षेत्र में 32 प्रतिशत की वृद्धि
निवेशकों के सभी वर्गों के लिए ‘एंजेल टैक्स’ को समाप्त किया गया
कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये के आवंटन