पल्लवी की मौत पर टॉलीवुड में जुबानी जंग, हत्या का आरोप

कोलकाता । बांग्ला टेली अभिनेत्री पल्लवी दे की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है। पोस्टमार्टम में मौत की वजह आत्महत्या बताए जाने को लेकर तकरार तेज हो गई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पल्लवी के लिव इन पार्टनर अभिनेता साग्निक ने उनकी हत्या की है। घरवालों का कहना है कि कुछ दिनों पहले साग्निक की कोर्ट मैरिज हुई थी जिसमें पल्लवी ने साक्षी के तौर पर हस्ताक्षर की थी। बाद में साग्निक उस लड़की से अलग हो गए थे और पल्लवी के साथ गरफा के फ्लैट में लिव-इन में रह रहे थे।
वह शनिवार देर रात तक ऑनलाइन थी। ऐसे में रविवार सुबह उसका फंदे से लटका हुआ शव बरामद होना सवालों के घेरे में है। उसके जानने वाले बताते हैं कि वह आत्महत्या करने वाली लड़कियों में से नहीं थी। अचानक ऐसा क्या हुआ कि उसे खुदकुशी करनी पड़ी है। घर वालों ने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।इधर साग्निक का कहना है कि पल्लवी को काम में कई तरह की समस्याएं आ रही थीं जिसकी वजह से वह तनाव में थी। इसी वजह से खुदकुशी की है। बहरहाल पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर पड़ताल कर रही है।(हि.स.)