वाराणसी : दिल्ली विधानसभा चुनाव एवं मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव में पार्टी को मिली प्रचंड जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय पर जमकर जश्न मनाया। ढोल नगाड़े की थाप पर भाजपा कार्यकर्ता जमकर थिरके। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी एवं एक दूसरे को जीत की बधाई दी।दिल्ली विधानसभा चुनाव एवं मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व पर दिल्ली की जनता ने भरोसा जताया और राजनीति के सबसे भ्रष्ट चेहरे अरविंद केजरीवाल को सबक सिखाया। कहा कि अब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।
कैंट विधायक सौरव श्रीवास्तव ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले दस वर्षों में दिल्ली को सिर्फ और सिर्फ बदहाली दी और घोर भ्रष्टाचार किया जिसके परिणाम स्वरूप दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को नकार दिया। कहा कि दिल्ली की जनता बधाई की पात्र है। नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में अब दिल्ली का चहुमुंखी विकास होगा। इस अवसर भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, नवीन कपूर, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, श्रीप्रकाश शुक्ला, सुरेश सिंह, जगदीश त्रिपाठी, संजय सोनकर, इं. अशोक यादव, अशोक पटेल, एडवोकेट अशोक कुमार, एडवोकेट अशोक कुमार, महेंद्र सिंह गौतम, हरि केशरी, दिनेश कालरा, रजत जायसवाल, सिद्धनाथ शर्मा, सुशील गुप्ता, पूजा दीक्षित, कुसुम पटेल, नेहा कक्कड़ आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
रोहनिया क्षेत्रीय कार्यालय पर मना जीत का जश्न
रोहनिया स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर एक दुसरे को बधाई दी। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य धर्मेन्द्र राय ने कहा कि “भाजपा को जो यह जीत मिली है वह दिल्ली की जनता का सोचा समझा निर्णय है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों को केंद्र से मिलने वाले लाभ भी नहीं मिलने दिए थे… दिल्ली की जनता ने सोच-समझकर भाजपा को अपना बहुमत दिया है .इस अवसर पर राजेश राजभर ,श्रीप्रकाश शुक्ला, अनिल श्रीवास्तव ,दिनेश मौर्य, संजय सोनकर ,पीयूष वर्धन ,राकेश राजभर, सुनील राजभर सतीश, दिनेश सिंह, मुकेश ,प्रवीण, उदय राजभर ,अभिषेक, मानवेंद्र ,परमात्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
कंचनपुर कार्यालय पर मनाया गया जीत का जश्न,निकाली गई बाइक रैली
दिल्ली विधानसभा चुनाव एवं मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा को मिली बंपर जीत पर उत्साहित कार्यकर्ताओं ने कंचनपुर कार्यालय पर जीत का जश्न मनाया और बाइक रैली निकाली। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत इस बात को साबित करती है कि झूठ का मुखौटा ओढ़कर जनता को ज्यादा समय तक मूर्ख नहीं बनाया जा सकता। कहा कि केजरीवाल का झूठ जनता के सामने आ गया और दिल्ली की जनता ने झूठ के कारोबारी अरविंद केजरीवाल को सबक सिखाते हुए कमल के फूल पर मोहर लगाई।
प्रधानमंत्री जनसम्पर्क कार्यालय पर मनाया गया जीत का जश्न
भेलूपुर के जवाहर नगर स्थित प्रधानमंत्री जनसम्पर्क कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा में मिली ऐतिहासिक जीत पर ढोल नगाड़े के बीच मिठाई बांटकर जश्न मनाया। उत्साही कार्यकर्ता हाथों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लेकर गगनभेदी नारे लगा रहे थे जबकि पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ओंढे स्वयं ढोल बजाते नजर आए।इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी शिवशरण पाठक, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ओढ़े, क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, राहुल सिंह, नंदजी पांडेय, अनुराग शर्मा, शैलेन्द्र मिश्रा आदि प्रमुख रहे।
क्षेत्र अध्यक्ष ने पार्टी को मिली प्रचंड जीत को प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार के विकास और सुशासन की जीत बतलाया
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि दिल्ली विधानसभा एवं मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत विकास और सुशासन की जीत है! दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को आप-दा मुक्त करने का काम किया है। यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरंभ है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेतृत्व में चहुंमुखी विकास पर जनता ने मोहर लगाई है। दिल्ली में विकास, सुशासन और सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र के साथ सबको लेकर हम विकास के हाईवे पर आगे बढ़ रहे है। देश की राजधानी में मिली इस भव्य जीत के लिए मैं राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ साथ पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और उनका अभिनंदन करता हूं।