PoliticsState

चिराग पासवान के सभी दावे हुए फुस्स

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए काउंटिंग की शुरुआत हुए चार घंटे से अधिक हो चुका है। शुरुआती रुझानों में आरजेडी नीत महागठबंधन के आगे चलने के कुछ घंटों के बाद पासा पूरी तरह से पलट गया। ताजा रुझानों में एनडीए को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। हालांकि, अभी नतीजे आने में लंबा समय लगने वाला है। बिहार सरकार का हिस्सा रही चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) इस विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग होकर मैदान में उतरी है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि जिन सीटों पर एलजेपी ने जेडीयू के सामने उम्मीदवार उतारे हैं, उनमें से कितनी सीटों पर एलजेपी आगे चल रही है। एलजेपी ने कुल 243 विधानसभा सीटों में से 137 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दोपहर साढ़े 12 बजे तक के रुझानों के अनुसार, एलजेपी महज तीन सीटों पर आगे चल रही है। इनमें अलौली, कस्बा और ओबरा विधानसभा सीट शामिल हैं। अलौली विधानसभा सीट पर एलजेपी के उम्मीदवार राम चंद्र आगे चल रहे हैं। वे महज 197 वोटों के मार्जिन से जेडीयू की उम्मीदवार साधना देवी से आगे हैं। कस्बा विधानसभा सीट से भी एलजेपी के उम्मीदवार आगे हैं। यहां से प्रदीप कुमार दास कांग्रेस के मोहम्मद आलम से महज पांच वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, ओबरा सीट से एलजेपी के प्रकाश चंद्र आरजेडी के ऋषि कुमार से आगे हैं। दोनों के बीच मार्जिन महज 822 वोटों की ही है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: