अख़्तर कासमअली मर्चन्ट को आतंकवाद विरोधी दस्ते ने नालासोपारा से किया गिरफ्तार

नालासोपारा  (महाराष्ट्र) : अंडरवर्ल्ड डॉन से सम्बंध रखने वाले कुख्यात अपराधी अख़्तर कासमअली मर्चन्ट को पालघर आतंकवाद विरोधी दस्ते ने नालासोपारा पश्चिम क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. अख्तर के खिलाफ मुंबई, गुजरात व ठाणे ग्रामीण इलाके स्थित कई पुलिस स्टेशनों हफ़्तखोरी के लिए अपहरण जैसे गम्भीर मामले दर्ज होने की जानकारी पुलिस ने प्रेसनोट के माध्यम से दी है. पुलिस के अनुसार अख्तर का दाऊद से सम्बंध होने के कारण उसने मुंबई में खुद का गैंग बना लिया, हफ़्ताखोरी, अपहरण कर लोगों से पैसे वसूली जैसी गम्भीर घटनाओं को अंजाम देता था. इसके अलावा ड्रग्स माफियाओं से भी घनिष्ठ सम्बंध के चलते ठाणे ग्रामीण, मिरारोड, नागपाड़ा, मुंबई, वसई-विरार व नालासोपारा क्षेत्र में भी अपना दहशत बना रखा था. वर्तमान में नालासोपारा क्षेत्र में रहने की जानकारी पर पालघर पुलिस अधीक्षक ने अख्तर के ऊपर निगरानी रखने का निर्देश आतंकवाद विरोधी दस्ता पालघर को दे रखा था. निगरानी के दौरान वर्ष 2018 के बीच अख्तर नेपाल व बांग्लादेश में छुपकर रह रहा था, बंगलादेश से ही उसने पासपोर्ट बनवा और नैरोबी भागने के प्रयास में था, लेकिन असफल होने के कारण वापस मुंबई आ गया, 25 फरवरी 2020 को उसके नालासोपारा में आने की सूचना एक मुखबीर के माध्यम से आतंकवाद विरोधी दस्ता पालघर को मिली. जिसके आधार पर दस्ते के सहायक पुलिस अधिकारी मानसिंह पाटिल की टीम ने उसे नालासोपारा पश्चिम स्थित सव्हीक सेंटर चौक से जाल बिछाकर पकड़ा. जिसे पूछताछ के लिए थाने ग्रामीण के नयानगर पुलिस के सुपुर्द किया है ।

Exit mobile version