
लखनऊ। यूपी के बलिया जिले में अधिकारियों के सामने हुई हत्या पर पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश ने आरोपी सत्ताधारी दल से जुड़े होने पर सवाल उठाया। अखिलेश ने कहा कि कहा कि एनकाउंटरवाली सरकार क्या आरोपी धीरेंद्र सिंह की गाड़ी भी पलटाती है या नहीं। वहीं इससे पहले बसपा प्रमुख मायावती ने भी कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बलिया मामले शुक्रवार सुबह ट्वीट कर कहा, ‘बलिया में सत्ताधारी भाजपा के एक नेता के, एसडीएम और सीओ के सामने खुलेआम, एक युवक की हत्या कर फरार हो जाने से उप्र में कानून व्यवस्था का सच सामने आ गया है। अब देखें क्या एनकाउंटरवाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी भी पलटाती है या नहीं।’