वायु सेना का तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
नयी दिल्ली : वायु सेना का हल्का लड़ाकू विमान तेजस मंगलवार को जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।वायु सेना के प्रवक्ता ने बताया कि पायलट समय रहते सुरक्षित बच निकलने में सफल रहा। उन्होंने कहा कि दुर्घटना जैसलमेर में नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हुई। दुर्घटना रेगिस्तानी क्षेत्र में घटी है। दुर्घटना की वजह का पता नहीं चल सका है।हादसे के बाद वायुसेना की तरफ से बयान आया है। वायुसेना ने बताया कि एक हल्का लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस आज एक ट्रेनिंग के दौरान जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया। प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना के कारण की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।(वार्ता)
राजस्थान के जैसलमेर में रेगिस्तानी क्षेत्र में भारतीय वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/Xr7wXIRmOQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2024