कुशीनगर में एम्स भी बनेगा-सांसद
कुशीनगर। सांसद विजय कुमार दुबे ने डॉक्टर्स डे के अवसर पर 1 वर्ष के कार्यकाल का ब्यौरा गिनाते हुए कहा कि जिले के विकास के सभी सपने पूरे होंगे जिस प्रकार का कसया में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की घोषणा हुई उसी प्रकार कुशीनगर में शीघ्र ही एम्स की घोषणा होगी उक्त बातें हैं खड्डा ब्लाक परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्रीय सांसद विजय कुमार दुबे ने कही । उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कुशीनगर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान का कार्य शुरू हो जाएगा क्योंकि एयरपोर्ट का कार्य तेजी से चल रहा है। सांसद दुबे ने कहा कि उनके द्वारा चुनाव के दौरान जो भी जनता से वादा किया गया था उसको वह सब पूरा तो करेंगे ही साथ ही स्वयं द्वारा सोचे गए कार्यों को पूरा करते हुए कुशीनगर के विकास में चार चांद लगा देंगे। साथ ही कहा कि लाकडाउन की पूरी प्रक्रिया चल रही है 1 साल के कार्यकाल में मात्र 7 महीना ही कार्य किया है।
इस दौरान उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान में आ रही अड़चनों को दूर किया गया। कुशीनगर मेडिकल कॉलेज जिला चिकित्सालय महाराजगंज के मुख्य पश्चिमी गंडक नहर पर सड़क मार्ग का निर्माण खिरकिया पुल का जीर्णोद्धार टेढी से पिपरा दिलीप नगर से सिसईपूरव टोला के साथ ही कसया से पडरौना पडरौना से सलेमपुर नेबुआ से खड्डा व विश्व सड़क परियोजना से कप्तानगंज हाटा से देवकली तकचौड़ीकरण व पूर्व अनुमोदित नौरंगिया से कप्तानगंज मार्ग के कार्य में तेजी लाई गई है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रयास करते हुए गंगरानी पडरौना में अधूरे केंद्रीय विद्यालय को धन दिलवाकर पूर्णता प्रदान कराया गया तो खड्डा के तुरकहा में राजकीय कन्या इंटर कालेज के निर्माण में तेजी लाई गई। इसके अलावा गोरखपुर से बाल्मीकि नगर तक रेलवे लाइनों के दोहरीकरण 1192 करोड़ व खड्डा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म वृद्धि का कार्य किया गया। हाटा,कसया, कप्तानगंज हेतु अग्निशमन केंद्र स्वीकृत कराई गई तो 132 केवीए का कुर्मी पट्टी में विद्युत घर कोटवा में 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर पडरौना नगर क्षेत्र के दर्जनों ट्रांसफार्मर पूरे लोकसभा क्षेत्र में सैकड़ों ट्रांसफार्मर के साथ लोकसभा के सभी क्षेत्रों में विद्युतीकरण का कार्य हुआ। इस मौके पर भाजपा नेता डॉ नीलेश मिश्रा,आलोक तिवारी,विवेकानंद पांडे,मनोज जायसवाल,प्रदुम तिवारी,बृजेश मिश्रा,रामानुज मिश्रा,संजय राव,आनंद सिंह, रामसहाय दुबे,चंद्र प्रकाश तिवारी, विजयलक्ष्मी मिश्रा सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर कोरोना वॉरियर्स बने पत्रकारों को सम्मानित किया गया।