Varanasi

ओडिशा में हुए रेल हादसे के बाद भाजपा काशी क्षेत्र ने आज होने वाले सभी संगठनात्मक कार्यक्रम किए स्थगित

मृतकों के प्रति शोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना की व्यक्त

वाराणसी : ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए भयावह रेल हादसे पर दुख जताते हुए भाजपा काशी क्षेत्र ने मृतकों के प्रति शोक प्रकट किया व शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की एवं आज शनिवार को होने वाले सभी संगठनात्मक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया।भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार पार्टी ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के साथ-साथ देश भर में होने वाले पार्टी के सभी संगठनात्मक कार्यक्रमों को आज शनिवार को स्थगित कर दिया है।

क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज सुबह ही यह संदेश प्राप्त हुआ कि ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुआ भयावह रेल हादसा अत्यंत ही दुखद है। इस भीषण रेल दुर्घटना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के साथ-साथ देश भर में होने वाले अपने सारे संगठनात्मक कार्यक्रमों को आज के लिए स्थगित कर दिया है।भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने रेल दुर्घटना में मृत लोगो के प्रति गहरा शोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है उन्होंने परमपिता परमेश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

शोक संवेदना प्रकट करने वालों में महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, क्षेत्र महामंत्री अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, आलोक श्रीवास्तव,संतोष सोलापुरकर, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी,अशोक पटेल,अभिषेक मिश्रा आदि प्रमुख रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: