National

पीएम के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के बाद सीएम ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को शहर में आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे फाइनल रूप दिया। सर्किट हाउस में अफसरों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री ने कहा कि तैयारियों के साथ प्रधानमंत्री के सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी न होने पाये। कार्यक्रम की माइक्रो लेवल प्लानिंग तैयार कर सुरक्षा के मुकम्मल एवं चाक-चौबंद इंतजाम होना चाहिए। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर आने वाले आगंतुकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए। गर्मी का मौसम है पीने के पानी की समुचित व्यवस्था हो, प्लास्टिक के बोतल से परहेज रखने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थलों पर वाहनों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में खेल से जुड़े प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किए जाने का निर्देश दिया। प्रमुख सड़कों के साथ-साथ पूरे शहर की अच्छी साफ सफाई व्यवस्था कराए जाने हेतु नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में सीएम ने अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज, रुद्राक्ष व डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांस्कृतिक दल द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाने के लिए निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान वर्षा होने आदि की संभावना को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था रखे जाने पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री विधानसभा चुनाव के बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहली यात्रा करने वाले है। यह पूरी तरह ऐतिहासिक होनी चाहिए।

-कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, दिशा निर्देश भी दिया

बैठक के बाद मुख्यमंत्री सीधे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। यहां अखिल भारतीय शिक्षा समागम की तैयारियों को देखने के बाद डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा में आये मुख्यमंत्री ने जनसभा कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। अफसरों से विमर्श के बाद मंच पर चढ़कर चहलकदमी की और एक-एक बिंदू का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने सिगरा स्थित खेल स्टेडियम में प्रधानमंत्री के हाथों शिलान्यास होने वाले अन्तर राष्ट्रीय इनडोर स्टेडियम का मॉडल भी देखा।

-बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी, सावन माह के तैयारियों को जांचा

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे बाबा विश्वनाथ के स्वर्णिम दरबार में पहुंचे। मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन कर प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए मंगल कामना की। पूजन के दौरान उन्होंने सावन से पूर्व तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार सावन में दूरदराज से भारी संख्या में श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ धाम दर्शन पूजन करने पहुंचेंगे, ऐसे में उनकी सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखा जाये।

मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि पहली बार सावन में श्रद्धालु गंगा घाट की तरफ से मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंचेंगे। इसलिए सड़क मार्ग के अलावा गंगा घाट से भी आने वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं की व्यवस्था की जा रही है। पेयजल, मैट, एनाउंसमेंट सिस्टम, कूलर सहित सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं की भीड़ का आकलन करते हुए तैयारियों को समय पूर्व करने का निर्देश दिया।

इस दौरान प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण मौर्या, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक टी.राम, विधायक सुनील पटेल, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: