Site icon CMGTIMES

गर्भवती पत्नी की हत्या के बाद छोटे भाई को भी मारी गोली

news

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के मंडी क्षेत्र में अवैध संबंध के शक में एक सिरफिरे ने मंगलवार को अपनी गर्भवर्ती पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी और छोटे भाई को गंभीर रुप से घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह क्षेत्र के रायवाला स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर जिशान सिद्दीकी नाम के व्यक्ति ने अपनी तीन माह की गर्भवती पत्नी जाफरा परवीन (30) उर्फ आलिया की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका का सात साल का एक बेटा भी था। आलिया ने मौके पर ही दम तोड दिया।

पत्नी की हत्या करने के बाद जीशान सिद्दीकी वर्धमान कॉलौनी स्थिति अपने घर पर पहुंचा और अपने छोटे भाई रिहान सिद्दीकी पर भी गोली चला दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। रिहान को नाजुक हालत में पीजीआई चण्डीगढ़ रेफर कर दिया गया है। (वार्ता)

Exit mobile version