Crime

देवरिया : एक ई-टिकट दलाल को सीआईबी ने किया गिरफ्तार

सीआईबी/ भटनी, छपरा व मुख्यालय गोरखपुर तथा रेसुबल पोस्ट भटनी की संयुक्त कार्यवाही

देवरिया। सीआईबी भटनी और सीआईबी छपरा सीआईबी मुख्यालय गोरखपुर संयुक्त टीम बनाकर लार में अवैध ई टिकट का कारोबार कर रहे एक युवक को पकड़ कर विधिक कार्यवाही कर रेलवे एक्ट में चालान कर न्यायालय भेजा। मुखबिर द्वारा अवैध ई टिकट दलाली के सम्बंध में प्राप्त सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अरविंद कुमार सीआईबी भटनी, उप निरीक्षक संजय कुमार राय सीआईबी छपरा, स.उ.नि. नित्यानंद पाण्डेय रेसुबल/पोस्ट भटनी, महाप्रताप सीआईबी मुख्यालय गोरखपुर साथ स्टाफ द्वारा लार बाजार दुर्गा साइबर रेलवे आरक्षण केंद्र पर लार थाना क्षेत्र में रोपन छपरा के रहने वाले नीतेश साहनी पुत्र बांके लाल साहनी को रेल ई टिकटों के अवैध कारोबार के जुर्म में गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

फर्जी ढंग से विभिन्न 06 व्यक्तिगत आई आर सी टी सी आई डी व उससे रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए से 300 से 400 रुपए प्रति टिकट अतिरिक्त लाभ लेकर बेचने की बात को भी स्वीकार किया है। 23 रेलवे तत्काल सामान्य, 03 अदद रेलवे ई टिकट कीमत 3379.15 रुपये व पीछे की तिथियों के सामान्य और तत्काल 20 रेलवे ई टिकट कीमत 39,911.83 रुपए और 01 लैपटॉप, 01 कम्प्यूटर सेट, 01 प्रिंटर, 02 मोबाईल, नगद 19,700 रुपए नगद मिले। रेसुब पोस्ट भटनी पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी । ( हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: