Site icon CMGTIMES

राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में खैरा बाद बलिया की टीम पहुंची फाइनल में

शरद गुप्ता

पीपीगंज, गोरखपुर । बापू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान में चल रहे स्वर्गीय योगेश सिंह उर्फ बब्बू भईया की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता-२०२२ जिसके आयोजक संदीप क्लब पीपीगंज व प्रायोजक एम वी इंटर कालेज के प्रबंधक लक्ष्मण विश्वकर्मा है। आज के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबला पूर्वांचल एफसी गोरखपुर एवं मॉडल क्लब खैराबाद बलिया की टीमों के बीच खेला गया जिसमें बलिया की टीम के तरफ से नाइजीरियन खिलाड़ी विल जागर ने दो गोलकर के अपने टीम को 2-1से विजय प्राप्त करके फाइनल में प्रवेश कराया।

आज के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन प्रत्याशी जय प्रकाश उर्फ गंजू वर्मा नगर महामंत्री नगर व्यापार मंडल पीपीगंज गोरखपुर रहे। उनके द्वारा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया और अपने संबोधन में कहा इस तरह के आयोजन से युवा वर्ग का जुड़ाव खेल कूद की तरफ आकर्षित करता है और जिससे देश में अच्छे खिलाड़ी मिलते है और अपने गांव ,शहर देश का नाम रोशन करते है।

Exit mobile version