Crime

युवती का सिर काटकर शव कब्रिस्तान में फेंका

मेरठ । लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एक युवती की नृशंस हत्या कर दी गई। हत्यारे युवती का सिर काटकर ले गए और शव को कब्रिस्तान में फेंक दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के लक्खीपुरा के न्यू इस्लाम नगर के कब्रिस्तान में शुक्रवार को एक युवती का कपड़े में लिपटा हुआ शव पड़ा मिला। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि युवती का गला काटकर हत्या की गई है और हत्यारे सिर को भी साथ ले गए। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल करके बताया कि युवती की उम्र लगभग 22 वर्ष है और दूसरे स्थान पर हत्या करके शव यहां फेंका गया है।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीओ कोतवाली अरविंद चोरसिया और इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट उत्तम सिंह राठौर ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस शव की शिनाख्त कराने में जुटी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। सभी थाना क्षेत्रों में लापता युवतियों की सूचना मांगी गई है।

सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि शव की पहचान छिपाने के लिए युवती का बिना सिर का शव यहां फेंका गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। शव की शिनाख्त कराने के प्रयास जारी है।(हि.स.)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button