Crime

जिलाधिकारी कार्यालय के पास दो पक्षों में चले लात घूसे, अधिवक्ता भी पिटा

पारिवारिक न्यायालय में मीडिएशन के लिए आए थे दोनों पक्ष

झांसी । जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य द्वार पर उस समय हड़कम्प मच गया जब पारिवारिक न्यायालय में चल रहे मामले में विवाद होने पर दो पक्षों में सड़क पर ही जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष से पैरवी कर रहे अधिवक्ता के साथ भी मारपीट हो गई। मारपीट होते देख कई अधिवक्ता मौके पर आ गए और दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई लाठी डंडे भी चले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाद शांत कराकर दोनों पक्षों को थाने भेज दिया।

ध्रुव यादव व उसकी पत्नी सोनम के बीच दहेज के मामले में पारिवारिक मुकदमा पारिवारिक न्यायालय में चल रहा है। आज दोनों पक्षों को मीडिएशन के लिए न्यायालय बुलाया गया था। युवती पक्ष के लोगों का ससुराली पक्ष से जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य द्वार पर किसी बात को लेकर वाद विवाद होने लगा और देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। इस दौरान ससुराल पक्ष से पैरवी कर रहे अधिवक्ता के साथ भी मारपीट हो गई।

इसकी खबर लगते ही मौके पर कई अधिवक्ता आ गए और फिर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में महिलाओं को भी गंभीर चोट आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कर दिया और थाने भेज दिया। दोनों पक्षों ने थाने में एक दूसरे के विरुद्ध आरोप प्रत्यारोप लगाकर शिकायती पत्र देने की बात की जा रही थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।इस संबंध में सीओ सिटी आर के राय ने बताया कि मामले में अभी तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: