Site icon CMGTIMES

अधिवक्ताओं ने कमिश्नर को सौंपी पांच सूत्रीय मांगपत्र

news

दुद्धी,सोनभद्र : तहसील दिवस पर जन सुनवाई कर रहे आयुक्त विंध्याचल मंडल मिर्जापुर डॉ.मुथु कुमार स्वामी बी को अधिवक्ताओं ने कचहरी में व्याप्त समस्याओं के संदर्भ में पांच सूत्रीय मांगपत्र सौंपा।

दुद्धी बार अध्यक्ष रामपाल जौहरी की अगुवाई में पहुंचे दर्जनों अधिवक्ताओं ने वादकारीहित में कई समस्याओं को विस्तार से रखा और समाधान की मांग की। अधिवक्ताओं ने कहा कि स्टाम्प एवं पट्टा से संबंधित मामले की सुनवाई जिला मुख्यालय पर अपर जिलाधिकारी द्वारा की जाती है। जबकि अभिलेख अधिकारी का कैम्प कोर्ट दुद्धी में लगता है,उसके पीठासीन अधिकारी अपर जिलाधिकारी ही हैं।

ऐसी स्थिति में गरीब आदिवासियों के हित में कैम्प कोर्ट दुद्धी में ही यहां की स्टाम्प एवं पट्टा से सम्बंधित वाद की सुनवाई हो। इसके अलावा अभिलेखागार से मूल पत्रावली तलब होने के बावजूद न भेजने, राजस्व न्यायालयों में रिक्तियों को भरने, नामांतरण की रिपोर्ट में हो रहे अवैध धन उगाही को रोकने आदि समस्याओं के समाधान की मांग की गई। इस मौके पर दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version