Site icon CMGTIMES

यूपी में 25 हजार करोड़ निवेश करेगा आदित्य बिड़ला समूह

यूपी में 25 हजार करोड़ निवेश करेगा आदित्य बिड़ला समूह

यूपी में 25 हजार करोड़ निवेश करेगा आदित्य बिड़ला समूह

लखनऊ : आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन डॉ कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि उनका समूह उत्तर प्रदेश में 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा।उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुये श्री बिड़ला ने शुक्रवार को कहा कि भारत दुनिया की सर्वाधिक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश है जिसमें यूपी का अहम योगदान है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश का अभूतपूर्व विकास हो रहा है। यूपी में हाईवे का जाल बिछ रहा है। मेट्रो और एयरपोर्ट बन रहे हैं। ढांचागत बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी दूसरे स्थान पर है।प्रदेश सरकार के निवेश मित्र पहल की तारीफ करते हुये उन्होने कहा कि यूपी ने निवेश के लिए नई नीति जारी की है। पिछले तीन साल की अवधि में सितंबर 2022 तक यूपी में 1.1 बिलियन डॉलर एफडीआई आया। यह पिछले दो दशकों में सर्वाधिक है।श्री बिड़ला ने कहा कि आदित्य बिड़ला समूह यूपी में सीमेंट, मेटल, केमिकल, फाइनेंस सर्विस और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में 25000 करोड़ रुपये निवेश करेगा।(वार्ता)

यूपी में करेंगे 75 हजार करोड़ का अतिरिक्त निवेश: अंबानी

दुनिया के बड़े से बड़े देशों से अधिक सामर्थ्य अकेले यूपी में : पीएम मोदी

देश के ग्रोथ इंजन की भूमिका निभाने को तैयार है ‘नए भारत का नया उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री

UP Global Investors Summit 2023 का शुभारंभ करते प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी | #UPGIS23

Exit mobile version