Politics

50 सालों तक प्रदेश में सपा की सरकार नहीं आने वाली: निरहुआ

आजमगढ । जिले में लोकसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई। भोजपुरी अभिनेता और भाजपा नेता दिनेश लाल यादव ”निरहुआ” ने पिछले दो दिनों से जिले में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इस दौरान निरहुआ ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश ने केवल अपने घर का विकास किया। जहां-जहां उनका गढ रहा है, वहां विकास कार्य नहीं हुए। आने वाले 50 सालों तक प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं आने वाली है।

दिनेश लाल यादव लोकसभा उपचुनाव के लेकर जहां अपनी सक्रियता को बढ़ा दिये है, वहीं चढ़ते पारे के बीच शब्दबाण को तीखा करना शुरू कर दिया है। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के तीन साल बनाम भाजपा को दो साल का समय दिये जाने की मांग को लेकर दिनेश लाल यादव चुनाव प्रचार शुरू कर दिये हैं। हालांकि टिकट के प्रति दिनेश लाल यादव निरहुआ भी आश्वस्त नहीं है। उनका कहना है कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी उसे जिताया जायेगा। आजमगढ़ को डबल इंजन वाली सरकार से जुड़ना बहुत जरूरी है। निरहुआ ने माना कि जब नेताजी मुलायम सिंह यादव यहां से चुनाव जीते, प्रदेश में उनकी सरकार थी तो उन्होंने बहुत काम कराया। इसे झुठलाया नहीं जा सकता। अब न उनकी सरकार है और न आगे 50 सालों तक आने वाली है, तब वह जिले में काम कैसे करायेंगे।

उन्होंने कहा कि आजमगढ़ अखिलेश यादव का गढ़ है। अगर गढ़ नहीं होता तो वह आजमगढ़ की दस की दस सीटों को जीत नहीं पाते। सवाल यह है कि उनका गढ़ ही क्यों पिछड़ा है। शूटिंग के दौरान वह पश्चिम गये हैं, उनके घर को छोड़ कर कहीं विकास नहीं हुआ है।निरहुआ ने कहा कि आजमगढ़ के लोगों को भाजपा को जिताना चाहिए। लोकसभा का कार्यकाल केवल दो वर्षों का बचा हुआ है। तीन सालों में अखिलेश यादव ने कितना विकास किया और दो वर्षों में भाजपा उनसे बेहतर विकास न करे तो वर्ष 2024 के आम चुनाव में बदल दीजिएगा।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: