
मुंबई। फिल्म निर्माताओं की सबसे बड़ी संस्था इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन की असाधारण आम बैठक और उसी दिन आयोजित वार्षिक आम बैठक के बाद 30 सितंबर को इंपा में आयोजित इसकी कार्यकारी समिति की पहली बैठक में जाने माने फिल्म निर्माता अभय सिन्हा को पांच साल के लिए अध्यक्ष चुना गया।
इस बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुषमा शिरोमणि जबकि टीनू वर्मा और अतुल पटेल उपाध्यक्ष चुने गए तथा बाबूभाई थीबा कोषाध्यक्ष चुने गए। कुकू कोहली और महेंद्र धारीवाल को क्रमश:महासचिव और संयुक्त सचिव चुना गया। निशांत उज्जवल एफएमसी से महासचिव चुने गए जबकि राजकुमार पांडे एफएमसी से कोषाध्यक्ष चुने गए। हरसुखभाई धादुक को सीएचएएमपी से कोषाध्यक्ष चुना गया।
कार्यकारी समिति के लिए चुने गए अन्य लोग थे अशोक पंडित, रत्नाकर कुमार, भरत एन. पटेल, घनश्यामभाई जी. तलाविया, जगदीशचंद्र बी. बारिया, मनीष जैन, राकेश नाथ ‘रिक्कू’, प्रदीप सिंह, रोशन सिंह, विनोद गुप्ता ,यूसुफ शेख और संजीव सिंह बॉबी। इससे पहले इंपा के अध्यक्ष का कार्यकाल तीन साल का होता था। अभय सिन्हा ने अपना दो साल का कार्यकाल सफलता पूर्वक पूरा किया है। वार्षिक आम बैठक में इंपा के पूर्व अध्यक्ष टी.पी.अग्रवाल का गुलदस्ता देकर इंपा के वर्तमान अध्यक्ष अभय सिंन्हा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुषमा शिरोमणि द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष अभय सिन्हा ने घोषणा की कि इंपा सभी निर्माताओं के लाभ के लिए हर संभव प्रयास करना जारी रखेगी। यदि हमारा कोई सदस्य आर्थिक दिक्कत से गुजर रहा हैै तो उसके बच्चों को चिकित्सा और शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। हम विभिन्न सरकारों की मदद से अपने सदस्यों को अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। यह जानकारी इंपा के सचिव अनिल नागरथ द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।