Site icon CMGTIMES

आप ने मालीवाल के साथ हुई अभद्रता की निंदा की

फाईल फोटो

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई अभद्रता की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया है।आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने बताया कि सुश्री मालीवाल कल सुबह श्री केजरीवाल से मिलने मुख्यमंत्री आवास पंहुचीं थी। वह ड्रॉइंग रूम में इंतज़ार कर रहीं थी, तभी मुख्यमंत्री के निजी सहायक (पीए) विभव कुमार ने उनके साथ अभद्रता की।

श्री सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की जानकारी सुश्री मालीवाल ने 102 नंबर पर फ़ोन करके पुलिस को दी। इस घटना की जितनी निंदा की जाये, कम है। उन्होंने बताया कि श्री केजरीवाल ने पूरी घटना को संज्ञान में लिया है और इस पूरे मामले में सख़्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पार्टी ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करती है।पार्टी की ओर से आज पहली बार स्वीकार किया कि श्री केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने ही सुश्री मालीवाल के साथ बदसलूकी की थी।(वार्ता)

Exit mobile version