आम आदमी पार्टी ने दिया धरना

महराजगंज। जिला कार्यालय पर मास्क और सोसल डिस्टेंस के साथ जिलाध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्त के नेतृत्व में धरना प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर दिया गया। आज का धरना चीन की कई कम्पनियों द्वारा पचासों करोड़ रुपया पीएम केयर फंड में लेना,देश की वर्तमान परिस्थितियों में देश लिए बहुत गलत है। प्रधानमन्त्री को इसे तुरंत वापस कर देना चाहिए,और चीन से सारे रिश्ते,सारा व्यापार, सब बन्द कर देना चाहिए,अब नाटक नहीं चलेगा चीन के मुद्दे पर। आज के धरने में जिला सचिव के०एम०अग्रवाल, तहसील सदर अध्यक्ष छोटेलाल खरबार,निचलौल के अध्यक्ष जाहिद अली,अल्संख्यक के अबुल कलाम भाई,व्यापार प्रकोष्ठ के सचिव श्रीकृष्ण कसौधन,युवा के आकाश जायसवाल,सिद्धार्थ पांडेय,दिलीप यादव,गीता वर्मा,राधेश्याम यादव, अब्दुल सत्तार,रूपेश यादव,मीरा देवी,पुनीता गुप्ता,बलराम पांडेय, श्री आबिद अली, बालगोविंद शर्मा,मुस्ताक आदि लोग उपस्थित रहे।