Site icon CMGTIMES

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ हेतु आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य

देवरिया । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत भारत सरकार से लाभ प्राप्त कर रहे सभी लाभार्थियों का आधार वेरिफिकेशन कराने के उददेश्य से https://pmkisan.gov.in पर एक नया लिंक E-KYC के नाम से खोल दिया गया है। जिसके लिए भारत सरकार द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि 31 मार्च 2022 तक अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर जाकर अपना उपरोक्त लिंक पर E-KYC अपने आधार संख्या और मोबाइल नं० पर ओ०टी०पी० के माध्यम से अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिये गये हैं।
जनपद के ऐसे समस्त पात्र पीएम-किसान योजना वाले लाभार्थी कृषक एवं नये पंजीकरण करा रहे कृषको को उन्होंने अवगत कराया है कि वे 31 मार्च 2022 तक अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर जाकर अपना उपरोक्त लिंक पर E-KYC अपने आधार संख्या और मोबाइल नं० पर ओ०टी०पी० के माध्यम से स्वयं अथवा सहज जन सेवा केन्द्र पर जाकर बायोमेट्रिक के माध्यम से करा कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करें।

Exit mobile version