Site icon CMGTIMES

एएमयू के एक हजार अज्ञात छात्रों पर मुकदमा

अलीगढ़ (उप्र), दिसम्बर ( रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के एक हजार अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरएएफ के कमांडेंट पुनीत कुमार ने शनिवार को बताया कि गत 15 दिसम्बर को एएमयू परिसर में हुई हिंसा के मामले में विश्वविद्यालय के एक हजार छात्रों के खिलाफ पिछले 23 दिसम्बर को मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि इन छात्रों पर बलवा करने और सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है।

Exit mobile version