Site icon CMGTIMES

घर में घुसा तेज रफ्तार ट्रक,मासूम को कुचला

देवरिया । उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक बेकाबू ट्रक मकान के पिलर को तोड़ते हुए अंदर घुस गया। जिसके चलते बरामदे में सो रहे एक मासूम की मौत हो गई, जबकि उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक 6 वर्षीय कृष्णा अपने माता-पिता के साथ मामा के घर छुट्टियां मनाने आया था। इसी बीच दर्दनाक हादसा हो गया।

हादसा इतना भीषण था कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था और ट्रक ड्राइवर स्टीयरिंग पकड़े सीट पर बैठा घंटों फंसा रहा। ट्रक के डैमेज हिस्से को काटकर ड्राइवर को निकाला गया। इस हादसे की वजह स्टीयरिंग फेल होना बताया जा रहा है, वहीं कुछ लोग ड्राइवर के शराब के नशे में होने की बात कह रहे हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

तेज रफ्तार ट्रक पलटने से तीन मजदूरों की मौत, सात घायल

गुजरात के सूरत में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार तड़के गुजरात के सूरत जिले में सब्जियों से लदा एक ट्रक पलट गया, जिससे तीन मजदूरों की जान चली गई और सात घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर बारडोली के किकवाड गांव के पास हुई। बारडोली पुलिस इंस्पेक्टर डी आर वसावा ने बताया कि सब्जियां लेकर ट्रक पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नासिक जिले से सूरत शहर की ओर जा रहा था।(वीएनएस)

Exit mobile version