बलिया:दफनाने के एक माह बाद पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकली गई विवाहिता ही अधगली लाश
बलिया: जनपद बलिया के नगरा थाना क्षेत्र के खरुआव गांव में जहरीला पदार्थ खाने से संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अफसाना के शव को पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार की शाम कब्र से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस मौके पर फोरेंसिक टीम, नगरा थाना पुलिस एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। विगत 31 जुलाई को ही जहरीला पदार्थ खाने से संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई थी।
परिजनों ने आनन फानन में शव को दफना दिया था। मामले में मृतका की माँ परवीन बेगम ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दिया। जिसके आधार पर विगत दिनों नगरा थाना में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी पति खुर्शीद आलम को गिरफ्तार किया था। इसी मामले में जांच के तहत रसड़ा एसडीएम के आदेश के बाद फोरेंसिक टीम ने शव को कब्र से बाहर निकाला तो शव देख मौके पर मौजूद मृतका की मां अचेत हो कर गिर पड़ी। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।